पेड़ से लटके मिले लड़के और लड़की के शव , प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

पेड़ से लटके मिले लड़के और लड़की के शव , प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

पेड़ से लटके मिले लड़के और लड़की के शव , प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

खुलासा न्यूज़। शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के बाहरी हिस्से में एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव फंदे पर लटके मिले। सड़क के किनारे स्थित पेट्रोल पंप के सामने पेड़ पर युवक और युवती के शव लटकते देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव की है। आंबापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शवों को नीचे उतरवाया गया। घटना स्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

दोनों शवों की हुई पहचान, एक ही समाज से था संबंध
जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी, युवक की पहचान 21 वर्षीय लोकेश पुत्र जगदीश लबाना और युवती की पहचान 19 वर्षीय कीर्ति पुत्री विनोद लबाना के रूप में की गई। दोनों एक ही समाज से संबंध रखते थे। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया। थानाधिकारी जीवतराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। हालांकि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |