69वीं जिला स्तरीय साईकिल प्रतियोगिता का बोडा ने किया शुभारंभ

69वीं जिला स्तरीय साईकिल प्रतियोगिता का बोडा ने किया शुभारंभ

69वीं जिला स्तरीय साईकिल प्रतियोगिता का बोडा ने किया शुभारंभ
बीकानेर। 69 वीं जिला स्तरीय साईकिल (रोड एवं ट्रेक) 14/17/19 वर्ष छात्र/छात्रा प्रतियोगिता का आयोजन सिविल एयरपोर्ट कावनी फाण्टा से कोडमदेसर मोड तक किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) माध्यमिक शिक्षा बीकानेर  अनिल बोडा, सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी  ललित छंगाणी, संयोजक प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद देराश्री द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। प्रतियोगिता में 14/17/19 वर्ष छात्र/छात्रा के कुछ इवेण्ट आज सम्पन्न करवाए गए । शेष इवेण्ट कल दिनांक 10.09.2025 को सम्पन्न करवाए जायेगें। समापन समारोह दिनांक 11. 09.2025 को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सर्वोदय बस्ती बीकानेर में होगा।इस अवसर पर जिला बीकानेर के राजकीय एवं निजी विद्यालयों से साईकिलिंग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि जिला स्तर पर चयन होने उपरान्त ही प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के योग्य माने जाते है।इस अवसर पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) बीकानेर से  राम कुमार पुरोहित,  सुरेन्द्र हर्ष एवं सुरेन्द्र भाटी भी उपस्थिति रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक सुरजाराम, पेमाराम, युगल नारायण राव दिलिप सिंह भाटी, राजेन्द्र पडिहार, राजेश सेवग आदि ने प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर राउप्रावि पावू पाठशाला के  महेश भाटी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के  ताराचंद कांटिया, शिवचरण मारू एवं  नसीम चौहान भी उपस्थित रहें।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |