Gold Silver

बोर्ड ने जारी की डेटशीट, फरवरी में होगी परीक्षा

बिहार।  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक या कक्षा 10 और इंटरमीडिएट या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड ने कहा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक, इंटर का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार परीक्षाएं क्रमश: 17 फरवरी और 1 फरवरी, 2022 से शुरू होंगी। अधिक विवरण और पूरा कार्यक्रम नीचे और आधिकारिक वेबसाइट – पर दिया गया है। बीएसईबी 10वीं, 12वीं डेट शीट 2022 में उल्लेख है कि परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक दोनों मैट्रिक, इंटर की परीक्षा होगी।

 

Join Whatsapp 26