Gold Silver

स्वार्थी विराट कोहली से बोर्ड भी परेशान, BCCI ने कहा- रिस्पॉन्स सेल्फिश

BCCI ने भी मान लिया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कलह है। बोर्ड ने विवाद का कसूरवार तो कोहली को ही ठहराया है, लेकिन सुलह के लिए रास्ता भी खोल रखा है। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि विराट को वन-डे की कप्तानी से हटाना टीम के भले के लिए था, लेकिन उनका रिस्पॉन्स सेल्फिश था। उन्हें स्वार्थी नहीं बनना चाहिए।

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में BCCI अधिकारी ने कहा कि विराट ने टीम इंडिया के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्होंने हमेशा ही टीम को पहले रखा है, पर जो हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बोर्ड साउथ अफ्रीका दौरे के बाद दोनों कप्तानों को साथ बैठाएगा और फिर आगे का रास्ता तय किया जाएगा। दरअसल, अफ्रीका दौरे से पहले ही रोहित शर्मा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और कोहली ने वनडे सीरीज के दौरान ब्रेक ले लिया है।

Join Whatsapp 26