
10वीं- 12वीं की परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने जारी की विशेष असेसमेंट स्कीम,दो भागों में बांटा जाएगा एकेडमिक सेशन





सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंजरी एजुकेशन (CBSE) ने 2021-22 सेशन की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन स्कीम जारी कर दी है। एकेडमिक सेशन को 50 -50 प्रतिशत सिलेबस के अनुसार दो भागों में बांटा जाएगा। इसके तहत पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी।
कोरोना के चलते लिया फैसला
CBSE ने कोरोना महामारी को देखत हुए यह फैसला किया है। 2022 की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की योजना के बारे में सीबीएसई ने कहा कि इंटरनल असेसमेंट और प्रोजक्ट वर्क को और ज्यादा विश्वसनीय और वैलिड बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। इससे पहले बोर्ड ने इस साल होने वारी 10वीं-12वीं की परीक्षा भी कोरोना के चलते रद्द कर दी थी।


