
बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित



बीकानेर। कोरोना वायरस को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। सीएम अशोक गहलोत ने अपने टिवटर के माध्यम से परीक्षाओं को स्थगित करने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि धारा 144 को देखते हुए और कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है।गहलोत ने शिक्षा व चिकित्सा विभाग की संयुक्त बैठक लेने के बाद किये टिवटर में बताया कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए आगामी आदेश तक स्कूल,कॉलेज व बोर्ड की सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित की जाती है।उधर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक आदेश निकालकर पांचवी और आठवीं परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।




