बोर्ड परीक्षाएं कल से, अनुपस्थित रहे तो फिर मिलेगा मौका - Khulasa Online बोर्ड परीक्षाएं कल से, अनुपस्थित रहे तो फिर मिलेगा मौका - Khulasa Online

बोर्ड परीक्षाएं कल से, अनुपस्थित रहे तो फिर मिलेगा मौका

बीकानेर। राजस्थान बोर्ड की गुरुवार से प्रस्तावित शेष परीक्षाओं के लिए मंगलवार से स्कूलों में सेनेटाइजेशन का काम शुरू हुआ। स्कूल भवनों को आज बुधवार तक सेनेटाइज किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)उमाशंकर किराडू के अनुसार जिले 36 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। साथ ही इन्हें कोविड-19 की ड्यूटी से मुक्त कराने के निर्देश दे दिए हैं।
विद्यार्थियों को रखना होगा ध्यान
— वहीं बिना मास्क पहने विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए विद्यार्थियों का मास्क पहनना जरूरी होगा।
— कुछ विशेष कारणों से ही परीक्षा में उपस्थिति नहीं हो सकने वाले विद्यार्थी पूरक परीक्षा के साथ भी परीक्षा दे सकेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26