Gold Silver

बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तारीख घोषित, इस दिन से भरे जायेगे आवेदन

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षा 2022 की परीक्षा प्रारंभ तिथि और ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियां घोषित कर दी गई है। परीक्षा 3 मार्च 2022 से होगी। ऑनलाइन आवेदन 2 सितम्बर से किए जा सकेंगे। इसकी लास्ट डेट 27 सितम्बर रखी गई है। बोर्ड सचिव अरविन्द सेंगवा के अनुसार, अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। ऑफलाइन आवेदन 5000 शुल्क और दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ 30 अक्टूबर 2021 तथा 10000 शुल्क के साथ 22 नवंबर 2021 तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसी प्रकार पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 100 रुपए शुल्क के साथ 2 सितम्बर से 27 सितम्बर रखी गई है। दौ सौ रुपए के अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 28 सितम्बर से 5 अक्टूबर रखी गई है।

Join Whatsapp 26