तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मोपेड को मारी टक्कर, उछलकर दूर जा गिरा बुजुर्ग

तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मोपेड को मारी टक्कर, उछलकर दूर जा गिरा बुजुर्ग

सिरोही जिले के पालड़ी एम और पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग हादसों में बाइक और मोपेड सवार 2 लोग घायल हो गए। पालड़ी एम थाना क्षेत्र में बीएमडब्लयू कार ने एक मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड पर बैठा बुजुर्ग घायल हो गया। वहीं पिंवाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर बाइक के सामने किसी जानवर के सामने आने से एक युवक घायल हो गया। दोनों घायलों को शिवगंज और पिंडवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की हालत नाजुक होने पर उसको सिरोही के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पालड़ी एम थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल ने बताया कि रविवार देर शाम करीब 7 बजे उथमण निवासी शंकरलाल मोपेड लेकर शिवगंज से गांव लौट रहा था। इस दौरान उथमण कट के पास अचानक मोपेड मोड़ दी। तभी सिरोही से जोधपुर जा रही बीएमडब्ल्यू कार ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग उछलकर दूर जा गिरा और पैर फ्रैक्चर हो गया। हादसे की सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |