
बीकानेर: दो पक्षों में खूनी झड़प, एक-दूसरे पर सिर फोड़ने के आरोप, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे




बीकानेर: दो पक्षों में खूनी झड़प, एक-दूसरे पर सिर फोड़ने के आरोप, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र के बासी बरसिंहसर गांव में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों के सिर फूट गए और एक-दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पहले पक्ष के जगदीश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सुभाष और जीतूराम उसके घर पर आए और उसके साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया।
वहीं, दूसरे पक्ष के सुभाष ने पलटवार करते हुए मोहन, राकेश और मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सुभाष ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी उसके घर पर आकर मारपीट की और सिर पर वार किया।
दोनों पक्षों के घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देशनोक पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश और पुरानी कहासुनी से जुड़ा बताया जा रहा है।




