रक्तदान कर बचाई दहाडी मजदूर की जान

रक्तदान कर बचाई दहाडी मजदूर की जान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर भौतिकवादी इस युग में रूपयों की आपाधापी में मानव महज रूपयों कमाने की होड़ में जुट जाता है और मानवीयता को दरकिनार कर महत व्यवसायिकता की बात ही क रता है। लेकिन वरदान अस्पातल के स्टाफ ने मानवीयता की एक ऐसी मिसाल कायम की। जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है। डॉ विनोद असवाल की प्रेरणा से एक दहाडी मजदूर को रक्त देकर उसकी जान बचाई। सेन्टर के सचिव डॉ सिद्वार्थ असवाल ने बताया कि वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर में कोरोना महामारी के दौरान ईंट भट्टों पर काम करने वाला विजयपाल तीन सितम्बर को उनको दिखाने आया। विजयपाल के पेट में अधिक दर्द हो रहा था। जांच पर सामने आया कि मरीज के खाने की थैली में घाव है। उसकी हालात नाजूक है। अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण शरीर में खून भी तीन ग्राम रह गया। मरीज के ऐसा कोई रिश्तेदार नहीं था। जो रक्त देकर मरीज की खून की कमी को दूर कर सके। ऐेसे में एन आर असवाल चैरिटेबल संस्था के सहयोग व वरदान अस्पताल के स्टॉफ समीर,राजू ने रक्तदान कर मरीज की जान बचाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |