
ब्लैड मैन ऑफ इंडिया नायक का बीकानेर में स्वागत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। ब्लैड मैन ऑफ इंडिया की उपाधि से नवाजे गये अमर सिंह नायक का बीकानेर आगमन पर बीकानेर ब्लड सेवा समिति की ओर से सम्मान किया गया। समिति संचालक रवि व्यास,सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक और इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत द्वारा अमर सिंह जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर इन्द्र कुमार चांडक ने बताया कि नायक हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के निवासी है,जिन्होंने 1985 में एक असहाय घायल को रक्त देकर अपने रक्तदान की शुरुआत की और आज तक कुल 85 बार रक्तदान दिया है और अब तक कुल 385 रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवा चुके है। इस दौरान बीकानेर ब्लड सेवा समिति की महिला रक्तदात्री समूह की प्रभारी आशा पारीक और अंजलि चाण्डक,विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा और रक्तमित्र तरुण सिंह शेखावत, गजेन्द्र सिंह दहिया, चंचल शर्मा, सुमित शर्मा, रविशंकर ओझा और गौरव चौधरी सहित अनेक गणमान्य भी मौजूद रहे।


