
सेना मेडल से अलंकृत बिस्सा की चौथी पुण्यतिथि पर होगा रक्तदान, दिव्यांगों को करवाई जाएगी हॉट एयर बैलूनिंग





खुलासा न्यूज बीकानेर। हिमालय परिवार बीकानेर की बैठक ज.ना. व्यास कॉलोनी में नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिवार के संरक्षक पर्वतारोही मगन बिस्सा की 14 फरवरी को चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एडवेंचर सोसायटी के सदस्यों के अलावा स्काउट व एनसीसी कैडेट रक्तदान करेंगें। महासचिव आर के शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर के अलावा दिव्यांगों के लिये प्रात: हॉट एयर बैलूनिंग कार्यक्रम के अलावा अन्य साहसी गतिविधियों का संचालन भी किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम बीकानेर द्वारा मगन बिस्सा मार्ग का लोकार्पण भी 14 फरवरी को किये जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन से किया जाएगा। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा, संरक्षक बिहारी लाल शर्मा, अनिता अग्रवाल, रजनी कालरा, प्रमिला गौतम, रोहिताश्व बिस्सा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


