[t4b-ticker]

स्वर्गीय लिछुराम पूनिया की द्वितीय पुण्यतिथि की अवसर पर 26 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा

लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा।लूणकरणसर तहसील के सुलेरा गांव में 26 अक्टूबर को लिछूराम की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर पुनिया परिवार ग्राम सुलेरा और जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति दोनों के संयुक्त तत्वधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुलेरा में होगा।

Join Whatsapp