
लिखमादेसर में 18 अक्टूबर को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन






लिखमादेसर में 18 अक्टूबर को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
खुलासा न्यूज़। आगामी 18 अक्टूबर, शुक्रवार को क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। गांव में दिवंगत शंकरलाल ज्याणी की दूसरी पुण्यतिथि पर ज्याणी परिवार के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा इस शिविर का आयोजन गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। इस दौरान गांव के युवा शिविर में विभिन्न सेवाओं में सहयोग देंगे तथा लिखमादेसर सहित आस पास के गांवो से भी किसी के प्राण बचाने के प्रति उत्साहित युवा शिविर में पहुंच कर रक्त दान करेंगे। शिविर आयोजन के लिए प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है।


