विश्व रक्तदाता दिवस पर लगेगा ब्लड डोनेशन कैम्प,बैनर का विमोचन

विश्व रक्तदाता दिवस पर लगेगा ब्लड डोनेशन कैम्प,बैनर का विमोचन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था एक रुपया रोज सेवा संस्था व पिछले लॉकडाउन से अब तक सैकड़ों लोगों को ब्लड प्लाजमा गऱीब और हज़ारों ज़रूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने वाली संस्था जमीअत उलमा बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन होटल राज महल में समाजसेवी डॉ.नरेश गोयल,रमेश गहलोत जिला अध्यक्ष सोनिया गांधी ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस, एक रुपया रोज़ सेवा के संस्थापक सिकन्दर राठौड़, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी,मुमताज़ शेख़,पूर्व पार्षद हसन अली गौरी, और अब्दुल क़य्यूम खि़लजी के द्वारा किया गया, एक रुपया रोज़ सेवा के संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने अपील की कि लोग इस रक्तदान कैम्प में आकर अपना ब्लड डोनेट करके इंसानियत का फऱीज़ा अंजाम दें। जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद कासमी ने कहा कि हमारे ब्लड डोनेशन कैम्प का मक़सद जहाँ यह ब्लड जरूरतमंदों के काम आना है उसके साथ ही आपसी सौहार्द भी पेश करना है कि इस खून का रंग लाल है जो किसी भी धर्म और जाति को देखे बगैर हर जरूरतमंद इंसान के काम आ एगा, अब्दुल कय्यूम खिलजी ने बताया कि 14 जून सोमवार को ब्लड डोनेशन कैम्प पीबीएम परिसर में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |