
कर्णवीर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन






बीकानेर। स्वर्गीय कर्णवीर सिंह सिसोदिया (काका) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों और मित्रगणों की ओर से एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम स्थित गंगा गोल्डन जुबली क्लब में आयोजित होगा।
आयोजकों ने बताया कि स्व. कर्णवीर सिंह सामाजिक सरोकारों से जुड़े एक नेकदिल और मददगार व्यक्ति थे। छोटी उम्र में ही उन्होंने युवाओं के बीच “काका” के नाम से अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनकी स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता रहेगी।
आयोजनकर्ताओं ने आमजन और युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में शामिल होकर मानवता के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।
यह शिविर समाज सेवा की एक मिसाल बनने के साथ-साथ स्वर्गीय कर्णवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम भी होगा।


