
रामकृष्ण कूकना की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 181 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बबलू के युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय रामकृष्ण कूकना की द्वितीय पुण्य तिथि पर साथी युवाओं ने बबलू की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर लगाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी। बबलू सरपंच प्रतिनिधि हेतराम कूकना ने बताया कि रक्तदान शिविर शुरू करने से पहले रामकृष्ण की प्रतिमा के आगे सभी ने दो मिनट का मोहन रखकर पुष्प अर्पित किया। बीकानेर पीबीएम रक्तदान की टीम ने रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया। इस दौरान 181 युवा साथियों एवं ग्रामीणों एवं मातृशक्ति ने रक्तदान करके स्वर्गीय रामकृष्ण कूकना की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान स्वर्गीय रामकृष्ण कूकना के परिवार से सहीराम कूकना,राधा किशन कूकना ,बहन कमला देवी कुलडिय़ा ने भी रक्तदान किया, युवा साथी तोलाराम कूकना ने कहा कि हमारा मित्र रामकृष्ण कूकना हंसमुख ,मिलनसार व्यक्तित्व का धनी था,सभी ग्रामीणों ,परिजनों एवं युवा साथियों ने मिल कर द्वितीय पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर लगाकर भाई को सच्ची श्रद्धांजलि देकर याद किया। बबलू सरपंच प्रतिनिधि हेतराम कूकना ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। इस लिए भाई रामकृष्ण की दूसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। इस मौके पर स्वर्गीय रामकृष्ण कूकना के युवा साथी पेमासर सरपंच एवं बीकानेर पंचायत समिति सरपंच यूनियन अध्यक्ष तोलाराम कुकना, नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड,बबलू सरपंच प्रतिनिधि हेतराम कूकना,कालासर सरपंच प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा,रामसर से भाजपा एवं उप प्रधान प्रतिनिधि नेता राम निवास कस्बा, केसर देसर जाटान सरपंच रामदयाल कस्बा,रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा, राजेरा सरपंच महेंद् गोदारा , रुनिया बड़ा बास सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा, मालासर सरपंच प्रतिनिधि रामरख गोदारा, रामसर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कस्बा,बीकानेर मावा यूनियन अध्यक्ष भागीरथ कूकना ,अनखिसर सरपंच प्रतिनिधि देव किशन कुलडीया,झाड़ेली के पूर्व सरपंच परमा राम तरड,गोपालसर से राम किशन बुढिय़ा,परमाना राम थालौड़ ,रामचंद्र कूकना अध्यक्ष जीएसएस बबलू,सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं युवा साथी उपस्थित रहे(


