Gold Silver

स्वर्गीय प्रेम डांगी की पुण्यतिथि पे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा रक्तदान महादान आज लूणकरणसर कालू गांव में स्वर्गीय प्रेम जी डॉगी वालों की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष राज्यमंत्री मदन गोपाल मेघवाल लूणकरणसर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जाखड़ लूणकरणसर कालू सरपंच सुगनी देवी डोगीवाल उपसरपंच गणेश सोलंकी काकड़वाला सरपंच भूर सिंह पूर्व सरपंच कालू राम कुमार सारस्वत अन्नाराम नेन सरपंच मोहनलाल आरएलपी के विजय बेनीवाल सारण नकोदेसर सरपंच तेजाराम बजरंग साड बीरबल जाखड़ और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कुल 153 यूनिट रक्तदान हुआ शिविर में

Join Whatsapp 26