Gold Silver

सुमन राजपुरोहित की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

खुलासा न्यूज़ । स्व. सुमन कंवर राजपुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट जीवन दायिनी ब्लड सेवा समिति रोग निधान सेवा समिति मारवाड़ जन सेवा समिति की और स्व. सुमन राजपुरोहित की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित हुआ समिति के महेंद्र ढाका ने बताया की बड़ी संख्या में युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करते देख गौरवान्वित अनुभूति हुई। ढाका ने बताया की पीबीएम ब्लड बैंक का ऐतिहासिक कैंप हुआ जिसका सबसे बड़ा रिकॉर्ड को पीछे छोड़ 635 यूनिट ब्लड डोनेशन करवाया और पीबीएम मे नया इतिहास रचा जिसमे 1210 फॉर्म भरे गए थे कैंप का सारा ब्लड जरूरतमंद के लिए दिया जाएगा ।
समाजसेवी हरिकिशन जी के प्रयासों से परिवार के इस संवेदना के अवसर पर मानव कल्याण का पुनीत कार्य करना अनुकरणीय है। शिविर का उद्घाटन श्री श्री 108 अखिल भारतीय महामंडलेश्वर सरजू दस जी , सीएमओ ट्रॉमा डॉक्टर L.k kapil . प्रवक्ता महेंद्र ढाका , हरिकिशन राजपुरोहित ,देवकिशन पेरीवाल , स्व. सुमन कंवर की पुत्री रामलेश राजपुरोहित ने किया
समिति के सदस्य युदवीर सिंह भाटी (डुक्सा) , प्रखर मित्तल , परमेश्वर सारस्वत, विनोद दारा, कुनिक गौर, छैलू सिंह कावनी, विश्वनाथ मेघवाल (पूर्व संसदीय सचिव) , विजय राव , रमेश व्यास, गोपाल गर्ग, महिपाल सिंह जैमल्सर, महिपाल नेहरा, श्याम सुंदर कावनि,देवाराम मेघवाल, मांगू सिंह भानीपुरा , मदन गोपाल सोनी, कुशल सिंह, गोविंद सिंह आदि की अहम भूमिका रही

Join Whatsapp 26