
स्वर्गीय बाबूलाल सियाग की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन






न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोरा
लूणकरणसर। आज लूणकरणसर कस्बे में शिव जाट धर्मार्थ संस्था में कपूरीसर के सियाग परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान का आयोजन स्वर्गीय बाबूलाल सेवा संस्थान के द्वारा किया गया। आज कुल 201 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया बड़ी संख्या में। रक्तदान शिविर में पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवंर, पूर्व युथ अध्यक्ष श्री कृष्ण सीवंर, लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाकर, कर्मा बाई महिला जाट संस्थान के अध्यक्ष अलका चौधरी रजनी चौधरी जय मां भवानी संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश नेण, लूणकरणसर जाट महासभा के अध्यक्ष रामलाल जांगू अजीत माना सरपंच पतराम मान पूर्व केवीएसएस अध्यक्ष ख्याली राम सुथार पूर्व सरपंच अकासर प्रभु दयाल गोदारा पूर्व सरपंच रफीक मलावत शाहरुख खान राजू राम सरपंच प्रतिनिधि सहजरासर विनोद सारस्वत कपूरीसर सरपंच प्रतिनिधि सुशील सारस्वत लूणकरणसर पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह लूणकरणसर कॉलेज अध्यक्ष आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। जग दाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवंर ने आए हुए महिला एवं पुरुष रक्त दाताओं का आभार जताया और कहां रक्तदान महादान होता है इससे कई जिंदगियां बचती है।


