लॉयन्स क्लब भवन में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 77 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

लॉयन्स क्लब भवन में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 77 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

खुलासा न्यूज बीकानेर। लॉयन्स क्लब बीकानेर व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर लॉयन्स क्लब भवन बीकानेर में लगाया गया जिसमें 77 यूनिट एकत्रित हुई जो पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉक्टर व उनकी टीम द्वारा रक्तदाताओं के द्वारा लिया गया वह ब्लड बैंक में जमा किया गया। लॉयन्स क्लब बीकानेर पहले भी रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा। यह रक्तदान जरूरतमंद के काम आ सके इसलिए लॉयन्स क्लब बीकानेर हमेशा यह प्रयास करता रहेगा और समय-समय पर रक्तदान शिवर आयोजित करता रहेगा। इस रक्तदान शिविर में क्लब अध्यक्ष लॉयन राजेश मिड्ढा एमजेएफ लॉयन रामदेव राठी लॉयन अशोक बंसल लॉयन मधु खत्री लॉयन सुरेश खत्री लॉयन राकेश जाजू लॉयन सुनील लॉयन सुनील रामावत लॉयन जगदीश चारण आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |