भारत विकास परिषद और संभव हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, देखे वीडियों

भारत विकास परिषद और संभव हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारत विकास परिषद मीरा शाखा व बीकाणा इकाई और संभव हॉस्पिटल के सहयोग से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर तुलसी सर्किल, कर भवन के पास, एक्स-रे गली, संभव हॉस्पिटल में आयोजित हुआ। शिविर सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चला। जिसमें सभी व्यक्तियों स्वेच्छा से रक्तदान किया। संभव अस्पताल के संचालक डॉ. संतोष सुथार ने बताया कि रक्तदान शिविर में 100 के करीब यूनिट ब्लड एकत्रित किया। रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर सभी ने प्रतिज्ञा की कि समय समय पर रक्तदान करेंगे जिससे किसी की जान बचाई जा सके। सुथार ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को साल में तीन बार रक्तदान करना चाहिए वहीं महिलाएं भी रक्तदान कर सकती है जिस महिला के शरीर में 11 पोइंट रक्त हो वहीं महिला रक्तदान कर सकती है। इस मौके पर शशि चुग, डॉक्टर दीप्ति वाहल, रितु मित्तल, छवि गुप्ता, ललिता कालरा आदि उपस्थित रहेें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |