
शिविर में 285 युवाओं ने किया रक्तदान






लूणकरणसर से संवाददाता लोकेश बोहरा। लूणकरणसर तेरापंथ युवक परिषद और टाइगर फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को व्यापार मंडल भवन नई अनाज मंडी में रक्तदान शिविर रखा गया। रक्तदान शिविर में आसपास के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 285 युवाओं ने रक्तदान किया है। बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक से आई टीम ने रक्त संग्रहण किया।


