
कस्वां की स्मृति में रक्तदान शिविर रविवार को






खुलासा न्यूज,बीकानेर।भूमि विकास बैंक चैयरमेन व पूर्व सरपंच केसर देसर जाटान के समाजसेवी स्व कानाराम कस्वां की द्वितीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर 19 दिसंबर (रविवार) को केसर देसर जाटान में आयोजित होगा। जिसमें ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित पूरे जिले से जनप्रतिनिधि और रक्तदाता इस शिविर में शामिल होंगे। पंचायत समिति सदस्य जगदीश कस्वां ने बताया कि प्रथम पुण्यतिथि पर 568 यूनिट रक्तदान हुआ था,जो ग्रामीण क्षेत्र में आज तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर था। शिविर में पीबीएम अस्पताल से मेडिकल टीम सेवाएं देंगी।


