Gold Silver

अग्रवाल समाज के 3 युवाओं की याद में रक्तदान शिविर

बीकानेर अग्रवाल समाज द्वारा रक्तदान का विशाल शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर लगातार 11वें साल से आयोजित किया जा रहा है। इसमें हर वर्ष लगभग 200 यूनिट ब्लड संग्रहित किया जाता है। इस बार भी इस शिविर में 200 से अधिक यूनिट ब्लड संग्रहित करने का लक्ष्य है।
इस बाबत एक आवश्यक बैठक बुधवार को होटल वृंदावन रिजेन्सी मे ंरखी गई। जिसमें हनुमान गोयल, गोपाल अग्रवाल, मनोज सिंगला, केदार अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी का अलग-अगल जिम्मेवारी सौंपी गई।
आम जन से विनम्र अनुरोध है कि होटल वंदावन रिजेन्सी में आयोजित इस रक्तदान शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें।

Join Whatsapp 26