Gold Silver

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में मरुधरा परिवार द्वारा रक्तदान शिविर, कर्मठ सेवादार मनोज मारु ने अपना दुर्लभ एबी नेगेटिव रक्त देकर शतक पूरा किया।

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में मरुधरा परिवार द्वारा रक्तदान शिविर, कर्मठ सेवादार मनोज मारु ने अपना दुर्लभ एबी नेगेटिव रक्त देकर शतक पूरा किया।

खुलासा न्यूज़। शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के पावन अवसर पर मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तवीरो ने अपना अनमोल रक्त उपहार स्वरूप किसी जरूरतमंद के लिए देकर अपना जीवन साकार किया, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा संजीवनी ब्लड बैंक, चलाना हॉस्पिटल जेएनवी कॉलोनी में रक्तदान शिविर रखा गया।
मरुधरा परिवार के वरिष्ठ सेवादार अमरनाथ तिवाड़ी ने बताया कि इस शिविर में कुल 21 रक्तवीरो ने अपना बहुमूल्य रक्तदान दिया, जिसमे मरुधरा के कर्मठ सेवादार मनोज जी मारु ने अपना 100वां रक्तदान कर रक्तदान के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की, आयकर विभाग के इंस्पेक्टर देवेश जी शर्मा ने लक्ष्मी रूपी पुत्री के जन्म पर रक्तदान दिया, वित्तीय संस्थान एयू फाइनेंस बीकानेर शाखा के विजय पुरोहित, सुश्री सोनिया और रक्तदाता चेतन दास खत्री, अनिल टुल्यानी, पंकज रामावत, अनुराग खन्ना, अजय ठोलिया, मनीष, नकुल, प्रवेश, परवेज, सुनील इत्यादि ने भी रक्तदान किया, मरुधरा परिवार द्वारा रक्तदान जागरूकता कार्यशाला भी आयोजित की गयी।
इस दौरान विक्रम जी इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा सारस्वत जीएस, रविशंकर ओझा सारस्वत, प्रदीप सिंह रुपावत, पीयूष जोशी इत्यादि ने सेवाएं दी। संस्थान के प्रदीप सिंह रुपावत के अनुसार मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन जरुरतमंद रोगियों के लिया आवश्यकता पड़ने पर जरुरत अनुसार रक्त, लाइव प्लेटलेटस और प्लाज़्मा उपलब्ध करवाती है, संस्थान समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करती रहती है, संस्थान सिर्फ बीकानेर जिले में ही नहीं सम्पूर्ण भारतवर्ष में जहा कही भी मरीज के लिए रक्त या उसके घटक की अवश्यकता होती, उसे उपलब्ध करवाने में 24 घंटे तत्पर रहती है।

Join Whatsapp 26