
बीकानेर: रास्ता रोका और कर दी मारपीट, इस जगह की है घटना





बीकानेर: रास्ता रोका और कर दी मारपीट, इस जगह की है घटना
बीकानेर। रास्ता रोक कर मारपीट करने एवं रुपए छीन ले जाने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला कोलायत के खेतोलाई मुलवा निवासी केवलराम नायक ने पलाना निवासी बाबूलाल कड़वासरा एवं उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट ने बताया कि चार जून को वह डम्फर लेकर पलाना गांव से निकला था। इस दरम्यान बाबूलाल कड़वासरा के घर की दीवार से डम्फर टकरा गया। वह उदयरामसर फांटे पर पहुंचा, तब बाबूलाल व उसका बेटा आए और मारपीट की। आरोपियों ने दस हजार रुपए छीन लिए। जातिसूचक गालियां निकालीं। पिकअप में डालकर अपने घर पलाना ले गए, जहां बंधक बना लिया। बाद में छोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



