Gold Silver

जाम लगाया, प्रर्दशन किया, अधिकारी आये लेकिन समस्या वहीं की वहीं आखिर में कब मिलेगा निजात, क्या बोले नागरिक, देखे वीडियो

बीकानेर। नगर निगम भंडार गृह के पास पिछले काफी सालों से सीवरेज के नाले का गंदा पानी से आमजन परेशान है जबकि वह आमरास्ता है दिनभर आने जाने वालों को भारी परेशानी करना पड़ रहा है इसको लेकर कुछ दिन पहले ही मौहल्लेवासियों ने पूरी सडक़ पर जाम लगा दिया था जिसके के मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन व नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा गये और लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या से आपको निजात दिलवा देंगे।लेकिन आज तक उस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है। सोमवार सुबह पूरी सडक़ पर पानी भर गया था जिससे दुकानदार व अन्य जनों को भारी परेशानी का समान करना पड़ता है। साथ ही यातायात भी अवरुद्ध हो जाता है। क्योंकि फड़बाजार से आने वाले राहगिर व पोस्ट ऑफिस की तरफ से आने राहगिरों के कारण पूरी सडक़ एक तरह से दिनभर जाम रहती है। प्रशासन को कई बार इलाके वासियों ने अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।

वीडियों: राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26