
नाकाबंदी तोड़ भागे,तीन जनों को पुलिस ने दबोचा,हथियार बरामद





बीकानेर। जिले के पूगल में लॉकडाउन के चलते थाना पुलिस ने नाकांबदी के दौरान एक कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग नाकांबदी तोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर तक पीछा कर आरोपियों को पकड़ा इनके कब्जे से हथियार व नगदी बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी घड़साना में डोडा पोस्त की सप्लाई करके आए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ लोग आ रहे है इस पर पुलिस ने फलांवली गांव के पास नाकांबदी की गई तभी डांडी की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ दी। पुलिस ने पीछा करके कार में सवार जोधपुर जिले के ओसियां के खिंदाकोर के हाण्यिा निवासी राजेन्द्र बिश्नोई, भंवरलाल एवं बाप निवासी राणेर भंवरलाल पुत्र रुपाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से ये हथियार पकड़े
सीआई ने बताया कि आरोपियों से एक पिस्टल,छह जिंदा कारतूस और दो लाख चार हजार रुपये नकद मिले। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार व हथियार जब्त कर लिया।

