
रास्ता रोक दो भाईयों के साथ की मारपीट, सोने की चेन व रुपए छीने






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रास्ता रोक दो भाईयों के साथ मारपीट करना और रुपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में चक 1 आरडीवाई गौडू निवासी सुरेश पुत्र सदासुख विश्नोई ने अशोक कुमार, ओमप्रकाश, शंकरलाल, संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना धान मंडी के पास गौडू में 17 मई की शाम की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे और उसके भाई का रास्ता रोका और गाली गलौज की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने एकराय होकर दोनों भाईयों के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने इस दौरान उसके पास से सोने की चेन और रूपए छीनकर लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


