ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम का आयोजन

ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम का आयोजन

 खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।   लूणकरणसर के अंदर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किशोरी बालिका के लिए ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंदर महिला प्रचेता लुणकनसर ब्लॉक की अधिकारी ज्योति विश्नोई और महिला बाल विकास महिला पर्यवेक्षक गीता देवी द्वारा लूणकरणसर की किशोरी बालिकाओं लूणकरणसर थाना एसबीआई बैंक महिला बाल विकास ऑफिस का भ्रमण करवाया एसबीआई बैंक के प्रबंधक श्यामसुंदर दास द्वारा एसबीआई बैंक की योजनाएं को अवगत कराया साथ में बालिकाओं को टाफिया बांटी। लूणकरणसर थाना कर्मी हेड कांस्टेबल भीम सिंह फतेह सिंह ने बालिकाओं को थाना भ्रमण कराकर कानून संबंधी जानकारी दी और पुलिस प्रशासन से भय मुक्त रहने का संदेश दिया। महिला बाल विकास कर्मिक विजय सिंह राठौड़ ने बालिकाओं को महिला बाल विकास द्वारा किशोरी बालिकाओं को पोषाहार संबंधित जानकारी दी महिला बाल विकास की योजना के बारे में बताया। बालिकाओं को अल्पाहार करवाया गया महिला बाल विकास ऑफिस में। साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा साहीका भी उपस्थित थी।

Join Whatsapp 26