
बीएलओ का अपहरण, गाड़ी से कूद कर बचाई जान, दो गिरफ्तार






जोधपुर। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चल रही कार्रवाई में मंगलवार को एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों ने बीएलओ का बोलेरो कैंपर में अपहरण कर लिया। इसके बाद बीएलओ को गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी। पुलिस ने इस मामले में दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। जोधपुर के राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के बीच थाना क्षेत्र के पोपावास में बीएलओ ओमप्रकाश जाट की ड्यूटी लगी हुई थी। गांव मे रहने वाले दो भाइयों भगवानाराम व मोहनराम पुत्र बागाराम के बाहर से आने की जानकारी मिली। इस पर बीएलओ ओमप्रकाश जाट वहां पहुंचे। बताया गया कि ये दोनों भाई चितौडग़ढ़ से आए हुए थे। उनके पास कागजी कार्रवाई के नोटिस थे। दोनों भाइयों ने पहले मारपीट की और कागजात को फाड़ डाला। मगर बाद में शाम को दोनों भाई एक बोलेरो कैंपर लेकर बीएलओ ओमप्रकाश के पास पहुंचे और अपहरण कर अपने साथ ले गए।
इस पर बीएलओ ने कैंपर गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान वे जख्मी भी हो गई। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि बीएलओ की रिपोर्ट पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दर्ज किया गया है। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गाड़ी बरामदगी के प्रयास भी चल रहे हैं।


