Gold Silver

ब्लाइंड मर्डर व लूट के प्रकरण का हुआ खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नाबालिग निरुद्ध

– पुलिस थाना बज्जू की कार्रवाई
– ब्लांईड मर्डर व लूट के मुख्य अभियुक्त विधि से सघर्षत किशोर को किया निरुद्ध व एक आरोपी जेठाराम को किया गिरफ्तार
– अभियुक्तगण ने बोलेरो गाड़ी के चालक का मर्डर कर शव को फेंक दिया था सुनसान एरिया में
– मर्डर के बाद अभियुक्तगण लूटी हुई बोलेरो गाड़ी लेकर हो गए थे फरार
– घटना के संबंध में अभी जारी है अनुसंधान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बज्जू पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर व लूट के प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुख्य आरोपी नाबालिग को निरुद्ध किया है।
महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्वीकनी गौतम के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यापरेलाल शिवराण, अरविन्दी कडवासरा अतिरिक्तर पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सैल व वृताधिकारी वृत कोलायत संग्रामसिह के सुपरविजन में बज्जू कस्बे में 16 जुलाई 2024 को बोलेरो गाडी को किराये पर लेकर भडल गांव के नजदीक बोलेरो को लूट कर चालक करणाराम खिलेरी निवासी बज्जू खालसा का मर्डर कर लाश को वीरान एरिया मे फेंक कर लूटी हुई बोलेरो गाडी को लेकर अभियुक्त फरार हो गये। इस संबंध मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बज्जु द्वारा शुरु किया गया ।

यह सनसनीखेज वारदात थी, जिसमें आरोपी अज्ञात थे। घटना के संबंध मे कोई पहलू ज्ञात नहीं था तथा प्रकरण के खुलासे के लिए उच्चामधिकारीगण द्वारा तुरन्त थानाधिकारी बज्जु के अलावा वृत कोलायत के चारों थानाधिकारीगण पुलिस थाना कोलायत, रणजीतपुरा, हदां, गजनेर मय जाप्ती के टीमें गठित की जाकर थानाधिकारी गजनेर व रणजीतपुरा को क्रमश जैसलमेर व बाडमेर रवाना किया गया। इस बीच थाना के कांस्टेबल भागीरथराम द्वारा अभियुक्त का मोबाईल घटनास्थल के पास गिरने व अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाकर ले जाने की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जिस कारण प्रकरण में अभियुक्तगण को ट्रेस करने की दिशा मिली। उच्चाधिकारियो के निर्देशन में थानाधिकारी रणजीतपुरा द्वारा इस चर्चित ब्लांईड मर्डर व लूट के मुख्य अभियुक्त विधि से सघर्षत किशोर को निरुद्ध किया गया व जेठाराम को दस्तायाब कर बापर्दा पेश किया। बाद अनुसंधान विधि से सघर्षत किशोर को निरुध व अभियुक्त जेठाराम को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। घटना में लूटी गई बोलेरो गाडी की बरामदगी एवं अन्य घटना में प्रयुक्त संसाधनों के संबंध में अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp 26