
यहां सस्ते मिल रहे भेड़ के बालों से बने कंबल, जैकेट और रजाई, सर्दी हो जाएगी छूमंतर






भेड़ के बालों से अब रजाई, जैकेट और कंबल सहित कई चीज़ें बन रही है. ऐसे में सर्दी तो छूमंतर ही हो जाएगी. केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, टोंक के वैज्ञानिकों ने भेड़ के बालों पर कई तरह की रिसर्च की जा रही है. ऐसे में अब संस्थान की ओर से भेड़ के बालों और वेस्ट बालों से भी कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जा रहे है. जिससे भेड़ पालन करने वाले किसानों को काफी फायदा होगा. पहले तो भेड़ के बालों से कुछ ही चीजें बनती थी, लेकिन अब सभी सेपलिंग बैग और अग्नि विरोधी सीट भी बनाई गई है. ऐसे में किसान भेड़ के बालों को अच्छे दामों में बेच सकते है. वहीं, भेड़ के बालों से होने वाले कई फायदे की चीजें भी लोगों के लिए बनाई गई हैं.
केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, टोंक के तकनीकी अधिकारी पिल्लू मीना ने बताया कि भेड़ के बाल से कई तरह की चीजें बनती है. इनमें चेक कंबल की कीमत एक हजार रुपए, साधारण कंबल 960 रुपए का मिलता है. 700 रुपए की रजाई मिलती है. इसके अलावा जैकेट 1500 रुपए की मिलती है. इसके साथ ही शॉल 900 रुपए की मिलती है. भेड़ के वेस्ट वूलन से कई तरह के प्रोडक्ट बनाए गए हैं. इनमें फूल, डिजाइनर चीजें आदि बनाई है.


