
जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण






खुलासा न्यूज़
बीकानेर करमाबाई जाट महिला संस्था द्वारा प्रदेश मे 15 दिसंबर से31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पखवाङा कार्यक्रम की कङी मे आज बीकानेर शहर के डारो का मोहल्ला शीतलागेट मे कम्बल वितरण किया गया । इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करके संस्था ने ने कार्य को अंजाम दिया। आज संस्था द्वारा 100 कभ्मलो का का वितरण किया गया जरूरतमंद परिवारों को। संस्था की संस्थापक अलका चौधरी, जिला संरक्षक भंवरी ठोलिया, महासचिव रजनी चौधरी, सचिव मोनिका न्यौल, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रमुख अंबिका ढाका व सांस्कृतिक सचिव सुनीता चौधरी ने वितरण कार्य किया।


