
रिन्यू सोलर पावर की तरफ से ग्रामवासियों को कम्बल वितरण
















बीकानेर\ कम्पनी रिन्यू सोलर पावर की तरफ से ग्रामवासियों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.. इस कार्यक्रम में शेर शाह, डायरेक्टर प्रतिनिधि पंचायत समिति बीकानेर” व सभी वार्ड पंचगण, सभी ग्रामीणवासियों की उपस्थिति में सैकड़ो जलालसर ग्रामवासियों को कम्बल वितरित किये गये… रिन्यू सोलर पावर के मैनेजर श्री प्रवीण सोंलकी व एडमिन श्री कैप्टन फजलू खान जी ने बताया कि निकट भविष्य में कम्पनी द्वारा जलालसर क्षेत्र में जनप्रतिनिधि एवं जनभावना अनुरुप अनेक जनोपयोगी कार्य सम्पादित किये जायेगे… पूर्व डायरेक्टर जफर शाह ने उपस्थित समस्त ग्रामवासियों एवं कम्पनी प्रतिनिधियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कम्पनी द्वारा करवाये जाने वाले जनोपयोगी कार्य में अशेष सहयोग का विश्वास दिलाया… कार्यक्रम में बद्रीराम वार्डपंच, रुबीना वार्डपंच, सावरलाल वार्डपंच, हैदर शाह पूर्व वार्डपंच, अकबर शाह, याकूब शाह,अहमद शाह, महबूब भाई, रज्जाक शाह ठेकेदार, रसूल शाह, जाकिर शाह, शकूर खा, कीरत शाह, इकबाल शाह, मोहन राम पूर्व वार्डपंच व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे..


