
बीकानेर: आज भी जारी रह सकता है ब्लेक आउट, जिला प्रशासन ने अभी वापस नहीं लिए आदेश






बीकानेर: आज भी जारी रह सकता है ब्लेक आउट, जिला प्रशासन ने अभी वापस नहीं लिए आदेश
खुलासा न्यूज़। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीजफायर से रविवार को दिन में भले ही शांति रही है लेकिन रात को एक बार फिर ब्लैकआउट तय है। शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश रविवार सुबह तक वापस नहीं हुए हैं। 12 मई को दोनों देशों के बीच होने वाली बैठक के बाद ही ये आदेश वापस होंगे। इस बीच लोगों के घर में तेरह मई के विवाह है और रात के आयोजनों पर संशय है।
ब्लैक आउट के संबंध में जारी दिशा निर्देश का आदेश सोमवार को होने वाली बैठक के बाद वापस लिया जाएगा। इससे पहले शनिवार की रात ब्लैक आउट रहा। जिला प्रशासन ने रोड लाइट को बंद रखा, वहीं लोगों ने भी अपने घरों में बाहर की लाइट्स को बंद रखा। हालांकि घरों की लाइटिंग ऑन रहने से बाहर तक रोशनी नजर आई।
विवाह समारोह में परेशानी
बीकानेर में तेरह मई को भी बड़ी संख्या में शादियां है। इसके लिए लोगों ने रिसोर्ट, भवन बुक कराए हुए हैं। जयपुर-जोधपुर बाइपास, जयपुर रोड, जैसलमेर रोड, शहर के भीतरी भाग में शादी का माहौल है। ऐसे में संकट ये हो रहा है कि बारह मई को किसी के यहां प्री रिसेप्शन है तो किसी के यहां अन्य कार्यक्रम। ये सभी आयोजन रात में होते हैं। लाइटिंग होती है। गिन्नाणी निवासी मुरली पुरोहित ने बताया कि उनके मित्र के यहां विवाह है लेकिन अब शिड्यूल बदलना पड़ रहा है। रात में लाइटिंग नहीं हो सकती, ऐसे में अंधेरे से पहले सभी कार्यक्रम निपटाने होंगे। इसी तरह इवेंट कंपनियों को भी अपने तेरह मई के आयोजन पर विचार करना पड़ रहा है। विवाह आयोजन भी इवेंट कंपनी लेती है, वो भी रात के आयोजन दिन में कराने का दबाव बना रहे हैं।
सीमावर्ती गांवों में सामान्य जनजीवन
उधर, बीकानेर के सीमावर्ती गांवों में भी रविवार का दिन सामान्य रहा। खाजूवाला, कोलायत, बज्जू सहित अनेक क्षेत्रों में आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। बीकानेर के नाल में भी हमेशा की तरह बाजार खुला है। दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही सामान्य है। नाल में ही कल सुबह रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया था लेकिन फिलहाल सामान्य जनजीवन है।


