Gold Silver

बीकानेर सहित तीन जिलों में आज भी ब्लैकआउट, दिन में सामान्य दिनों की तरह रही चहल-पहल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में तीन दिन हाई अलर्ट और ब्लैकआउट के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर में दिन में बाजार खुले, इस दौरान सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नजर आई। लेकिन जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में आज भी ब्लैकआउट है। जैसलमेर में आज भी शाम 7.30 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। बीकानेर में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। बाड़मेर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। जोधपुर में ब्लैकआउट नहीं होगा। वहीं, इन जिलों में अभी स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में भी छुट्टी रहेगी। परीक्षाएं भी फिलहाल स्थगित रहेगी। उधर, युद्ध के हालात को देखते हुए राजस्थान में रद्द की गई 16 ट्रेनों और आंशिक रूप से रद्द 11 ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाली 2 फ्लाइट रद्द हुई है। फिलहाल जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर से फ्लाइट संचालन बंद है। दरअसल, दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को लेकर सोमवार को अहम बैठक होगी। उस बैठक में नया परिणाम निकलकर सामने आएंगे, उसके हिसाब से सरकार व प्रशासन आगामी निर्णय लेंगी।

Join Whatsapp 26