युवक को दोस्ती का झांसा देकर किया ब्लैकमेल, जैतसर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया, जान से मारने की दी धमकी

युवक को दोस्ती का झांसा देकर किया ब्लैकमेल, जैतसर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया, जान से मारने की दी धमकी

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना क्षेत्र में अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवक पदमपुर का रहने वाला है और मोबाइल एसेसरी का होलसेल व्यपारी है। इस दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई थी। चार महीने पहले युवक के किसी परिचित ने उसे युवती का मोबाइल नंबर दिया। पीडि़त की युवती से एक-दो बार बात और एक बार मुलाकात भी हुई। इस बीच जून को युवती ने युवक को फोन कर मुलाकात के लिए जैतसर बुलाया। इस पर युवक 28 जून को जैतसर आया। यहां से युवती उसे एक मकान में ले गई। युवती और उसके चार साथियों ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। वीडियो को उसके परिवार वालों को दिखाने की धमकी देकर युवती ने उससे दो लाख रुपए की मांग की। इसमें से 74 हजार रुपए आरोपियों ने उसी समय ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। शेष राशि एक लाख 26 हजार रुपए देने के लिए भी आरोपी दबाव बनाने लगे।

 

ऐसे आया युवती के संपर्क में

 

युवक ने बताया कि होलसेल मोबाइल एसेसरी के बिजनेस करने के दौरान उसे उसके परिचित ने युवती का नंबर दिया। इस पर उसने एक-दो बार बात की। 28 जून को युवती के बुलावे पर वह मोटरसाइकिल से जैतसर गया। वहां युवती ने उसे बुगिया मोड़ पर बुलाया। वहां युवती उसकी बाइक पर बैठ गई। वहां से वह उसे जैतसर की बसंत विहार कॉलोनी ले आई। युवती वहां उसे एक घर में ले गई। इस घर में प्रवेश करते ही युवती ने दरवाजा बंद कर लिया। अंदर युवती की प्लानिंग के अनुसार उसके दो पुरुष और दो महिला साथी पहले से मौजूद थे। वहां इन लोगों ने युवती के साथ पीडि़त के अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपियों ने युवक को धमकाया और उसके मोबाइल से उसकी मां और पत्नी के मोबाइल नंबर ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने उससे दो लाख रुपए की मांग की और कहा कि नहीं देने पर पूरी जानकारी उसकी मां और पत्नी को फोन पर दे दी जाएगी। आरोपियों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्?ठा कर लेने की भी धमकी दी।

 

आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी

 

जब पीडि़त ने इतने रुपए उस समय पास नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उस पर दबाव बनाया तो पीडि़त ने किसी से 74 हजार रुपए अपने खाते में डलवाए। इन रुपए को उसी समय आरोपियों में से एक आरोपी के खाते में ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने एक लाख 26 हजार रुपए और देने के लिए दबाव बनाया। पीडि़त के ये रुपए बाद में देने की बात कहने पर आरोपी 26 हजार रुपए 29 जून को देने की बात पर अड़ गए। नहीं देने पर उसके वीडियो उसकी पत्नी और मां को भिजवाने की बात कही। रुपए नहीं देने पर आरोपी पीडि़त को फोन करके परेशान करते रहे। इस पर युवक ने जैतसर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |