
ब्लैकमेल कर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने का मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच सीओ नेमसिंह कर रहे हैं। आरोप है कि नोखा निवासी देवकिशन पुत्र मोहनलाल ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 1 जनवरी 2019 से 2 अप्रैल 2021 तक शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से रुपये भी ऐंठता रहा। जिसमें नोखा निवासी मनोज लखारा ने आरोपी का सहयोग किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाप धारा 376डी, 380,384 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


