Gold Silver

बीकानेर में ब्लैक फंगस : आज सात नए भर्ती, अब तक सात रोगियों की आंखें निकाली

बीकानेर में ब्लैक फंगस : आज सात नए भर्ती, अब तक सात रोगियों की आंखें निकाली

खुलासा news, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड में बुधवार को सात और रोगियों को भर्ती किया गया। ऐसे में यह आंकड़ा अब बढ़कर 85 तक पहुंच गया है। इसके अलावा चार-पांच रोगी अभी और ब्लैक फंगस के हो सकते हैं। इनकी जांच चल रही है। जल्द ही बीकानेर में ब्लैक फंगस का आंकड़ा सौ तक पहुंच सकता है। ऑपरेशन की फिफ्टी तो गुरुवार को हो जायेगी। बुधवार को ही चार और ऑपरेशन किए गए।अब तक सात रोगियों की आंखें निकाली जा चुकी है। वहीं कई रोगियों के जबड़े निकले हैं।

 

 

Join Whatsapp 26