Gold Silver

बीकानेर में 10, 20 रुपये के नोटों की जमकर कालाबाजारी, जितने फ्रेश नोट चाहिए, मिल जाएंगे बस थोड़ा ऊपर से देना पड़ेगा

शहर के इन इलाकों में नोटों की हो रही कालाबाजारी
बीकानेर में 10, 20 रुपये के नोटों की जमकर कालाबाजारी, जितने फ्रेश नोट चाहिए, मिल जाएंगे बस थोड़ा ऊपर से देना पड़ेगा
बीकानेर(शिव भादाणी)। बीकानेर में 10 रुपये के नोटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। बैंक से नोट लेने के लिए लोगों को अन्य लोगों का सहारा लेना पड़ रहा है, जो डेढ़ गुना कीमत पर उपलब्ध करवा रहे हैं। खुलास ने दो दिन की पड़ताल में सामने आया कि शहर में दर्जनों दलाल सक्रिय हैं, जो 10 और 20 रुपये के नोटों की गड्डियां कमीशन पर उपलब्ध करवा रहे हैं। दस रुपये की गड्डी के लिए 1500 रुपए तक वसूल रहे हैं। केईएम रोड, सट्टा बाजार, बड़ा बाजार, राजीव गांधी मार्ग क्षेत्र में नोट बदलने की दुकानों पर ये नोट आसानी से मिल रहे हैं। यहां बिचौलिये डेढ़ गुना तक दाम वसूलते हैं।
खुलासा के प्रतिनिधि ने एक दुकानदार से बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर उसने बताया कि 10 रुपए के नोट बैंक में नहीं मिलते, क्योंकि सब सेटिंग से होता है। शादी-ब्याह के सीजन में 10, 20 और 50 रुपए के कडक़ नोटों की मांग बढ़ जाती है। ये नोट बारात में लुटाने और नेग देने के लिए खासतौर पर पसंद किए जाते हैं। बैंकों में नए नोटों की गड्डियां नहीं मिलने से अतिरिक्त देकर खरीद रहे हैं। 10 रुपए के नोटों की कालाबाजारी नई बात नहीं है। कई दुकानदार लंबे समय से इन नोटों से कमाई कर रहे हैं। शादी-ब्याह के सीजन में उनकी मौज हो जाती है। सीजन में दस की गड्डी 1600 रुपए तक में बिकती है।
बैंकों से गायब हुई 10, 20 और 50 के नोटों की गड्डियां, बाजारों में ले रहे मनमाने दाम,
यदि कोई भी व्यक्ति फ्रेश गड्डी को ज्यादा मूल्य पर विक्रय करने का कारोबार करता है तो इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर शिकायत की जा सकती है और साथ ही नजदीकी पुलिस थाना में भी लिखित में परिवाद दिया जा सकता है। यह एक तरह से ब्लैक मार्केट श्रेणी का कारोबार है।
हर गड्डी की दर तय, जरूरत होगी तो लेंगे
बैंक शाखाओं में 10 व 20 रुपए के नए नोटों की किल्लत बताकर उपभोक्ताओं को बैरंग लौटाया जाता है। बाजार में फटे-पुराने नोट लेने वालों का कहना है कि अब दस के सिक्के चल जाने से नए नोटों की कम मांग आ रही है। शहर में नोटों की माला बनाने वाले व्यापारियों के पास जब हमारी टीम गई, तो वहां 10 रुपए के नए नोटों की एक गड्डी के 1400 रुपए मांगे गए।
दुकानदार से जब कहा कि कुछ कम करो, तो उसका जवाब था जरूरत होगी तो लेंगे। मुझे लगता है आपको जरूरत नहीं है। असल में शहर में नए नोटों की माला बनाकर बेचने वालों के लिए नए नोटों की कमी नहीं है।

Join Whatsapp 26