Gold Silver

बीकेईसीएल कंपनी के सीईओ के मुंह पर पोती काली स्याही

बीकानेर। पिछले दिनों कांग्रेस के पति की पिछले दिनों करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बीकानेर शहर के सभी पाप्र्षदों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा और उचित जांच करने की मांग की उनका कहना है बीकेईएसल कंपनी की लापरवाही से हुई है। उसके बाद जांच कंपनी के खिलाफ जांच की गई लेकिन दो दिन पहले ही आई रिपोर्ट में बिजली विभाग ने अपनी जांच में कंपनी को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि मौत का कारण कंपनी नहीं बल्कि स्वीमिंग पुल मालिक की ओर से लगाए बिजली उपकरण ही थे। इस रिपोर्ट के बाद से पार्षद नाराज हो गया है। इसी बात को लेकर सोमवार को पार्षद बीकेईएल कंपनी पहुंचे। पवनपुरी रोड स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान सीईईओ शांतनु कुमार बातचीत के लिए ऑफिस से बाहर आ गए। पार्षदों का आरोप था कि पार्षद पति की मौत बीकेईएसल की ओर से गलत सप्लाई के कारण हुई है, जबकि सांठगांठ करके फर्जी रिपोर्ट में इसका कारण पार्षद पति को ही बताया जा रहा है। शांतनु भट्‌टाचार्य विरोध कर रहे लोगों को जवाब दे रहे थे कि अचानक काली स्याही से उनका मुंह काला कर दिया गया। स्याही इतनी ज्यादा थी कि शांतनु का पूरा मुंह काला हो गया और कपड़े भी खराब हो गए। इस पर वो अंदर चले गए। अचानक हुए इस हमले से वो घबरा गए।
पार्षदों ने पुलिस के सामने घटना को दिया अजांम
पुलिस भी मौके पर पहुंची समझाने का प्रयास किया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल आकर बातचीत कर लें लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। कोटगेट थाना प्रभारी अरविन्द स्वयं समझाने में जुटे रहे लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं था। इस दौरान स्याही से भट्‌टाचार्य को पूरी रंग दिया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस मनोनित पार्षद आजम अली, पार्षद महेंद्र बडगुजर, निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई, पार्षद चेतना चौधरी सहित अनेक नेता शामिल थे।

Join Whatsapp 26