काली शीशे लगी कैंपर ने आधी रात को शहर में मचाया आतंक, 100 से ज्यादा वाहनों को तोड़ा, मची अफरा तफरी, देखे वीडियों

काली शीशे लगी कैंपर ने आधी रात को शहर में मचाया आतंक, 100 से ज्यादा वाहनों को तोड़ा, मची अफरा तफरी, देखे वीडियों

खुलासा ने पहले ही चेताया पुलिस प्रशासन को
बीकानेर। शहर में मंगलवार देर रात्रि को अचानक एक कैंपर ने इस कदर आतंक मचाया कि लोग एकबारगी तो सहम गये की क्या करें इस कैंपर गाड़ी को कैसे रोके। मंगलवार को देर रात्रि को एक कैंपरगाड़ी जिसके शीशे काले कर रखे एक शख्स अंदर बैठा जो पूरी तरह से नशे में चूर हो रखा था उसको होश भी नहीं था। अचानक गाड़ी मोहता चौक स्थित चाय की दुकान के आगे आकर रुकी जहां पहले सेकाफी लोग रात भर लोगों को जमावड़ा रहता है हर किस्म के लोग मिलते है वहां पर रुकी दो दिन बार गाड़ी को आगे पीछे ली इसी दौरान एक युवक ने उसे मना किया तो उसने कैंपर चालक ने उसे जान सेमारने की नियत से कैंपर उस पर चढाने की कोशिश लेकिन किस तरह वो युवक बच गया उसके बाद कैंपर चालक ने जो आतंक मचाया 100 से ऊपर कैंपर को चलाते हुए मोहता चौक से लेकर नत्थुसर गेटतक रास्ते आने वाले वाहन चालक व रास्ते में खड़े सभी वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए निकला लेकिन आगे निकला तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और नयाशहर थाने के हवाले कर दिया। जानकारी केअनुसार कैंपर चालक आशीष भूतड़ा जो रात को कैंपर गाड़ी लेकर फिल्म स्टाइल में शहर के अंदर निकला इस दौरान वो एक युवक से उलझा गया भी और कई गाडियों को क्षतिग्रस्त कर दी। मजे की बात हैपुलिस की गश्त टीम को कानों कान खबर तक नहीं है कि इस तरह का कोई हादसा शहर के अंदर हुआ है। कैंपर चालक को आखिर में पकड़ा और नयाशहर थाने के हवाले कर दिया। गुस्साएं लोगों तुरंतनयाशहर थाने पहुंचे और युवक पर कठोर कार्यवाही करने को लेकर प्रदर्शन करने लगे इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाया और एक परिवाद लिया कि कितने वाहनो को नुकसान पहुंचाया है।

खुलासा ने पहले भी चेताया
खुलासा न्यूज पोर्टल ने पहले भी स्थानीय कोतवाली व नयाशहर थाना इलाकों को चेताया था कि देर रात को कैंपर गाड़ी आती है जो शहर के चिन्हित स्थानों पर स्मैक, गांजा व अन्य नशे का सामान देते हैलेकिन पुलिस ने इस और ध्यान नहीं दिया और लगातार शहर के अंदर ऐसी घटनाएं हो रही है इसका मुख्य कारण है देर रात तक शहर के अंदर चाय व खाने पीने की दुकान खुली रहती है जहां परअसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो आये दिन किसी ने किसी बात पर झगड़ा करते है और यही झगडा आगे चलकर बड़ा झगड़ा बन जाता है और जान के दुश्मन बन जाते है अगर समय रहते किसीतरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई तो किसी ने किसी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों ने रात को थाने में दुकानों खुलने को लेकर किया विरोध
कहते है जब हादसा होता है तभी पुलिस व प्रशासन जागता है ऐसा ही उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला जहां रात को कैपर चालक ने मचाया ताड़ंव उसके बाद मोहता चौक के निवासी थाने पहुंचकर देर रात तक खुलने वाली दुकानो ंको बंद करने का कहा कि रात को चाय व अन्य दुकानों को बंद किया जाये जिससे शहर के अंदर असामाजिक लोगों को आना जाना बंद हो जायेगा। स्थानीय पुलिस भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |