
बीकानेर में ब्लैक फंगस का कहर, महिला ने दम तोड़ा, अब तक 23 रोगी भर्ती





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ब्लैक फंगस की चपेट में आने से शुक्रवार को एक और महिला की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। पिछले चार दिनों में यह चौथी मौत है, जिसमें तीन श्रीगंगानगर जिले की है। शुक्रवार को जिस महिला की मौत हुई है, उसका नाम किरण देवी है और वो श्रीगंगानगर के विजयनगर की रहने वाली थी।
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पी वार्ड को ब्लैक फंगस वार्ड बनाने के बाद 23 रोगियों को यहां भर्ती किया गया था। जिसमें चार की मौत हो चुकी है, जबकि 19 का इलाज अभी चल रहा है। इनमें चार रोगियों को शुक्रवार को ही यहां भर्ती किया गया है। पीबीएम में भर्ती रोगियों में डेढ़ साल का चूरू का अजमल भी है जिसके नाक व होठ पर ब्लैक फंगस है। इस बच्चे का ऑपरेशन होना हैं, लेकिन वो अब तक फिट नहीं है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में उसका ऑपरेशन हो सकता है।
कोविड व नॉन कोविड दोनों रोगी
यहां भर्ती रोगियों में सिर्फ कोविड रोगी ही नहीं है बल्कि नॉन काेविड रोगी भी है। ऐसे में बिना कोरोना हुए भी ब्लैक फंगस आने की शिकायत मिल रही है। वहीं पोस्ट कोविड रोगियों में भी ब्लैक फंगस हो रहा है।

