
ब्लैक फंगस ने ली एक ओर जान,मौत का आंकड़ा पहुंचा 17






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ठंडी पड़ी है। वहीं ब्लैक फंगस अब अपने पैर तेजी से पसार रहा है। जिसके चलते अब तक 109 मरीज अब तक ब्लैक फंगस के रिपोर्ट हो चुके है तो 17 जनों ने ब्लैक फंगस से अपनी जान गंवा दी है। बुधवार को भी ब्लैक फंगस से एक ओर मरीज ने दम तोड़ दिया है।खाजूवाला निवासी लालसिंह का आज इलाज के दौरान निधन हो गया। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में 2 नये मरीज भी आएं है। जबकि 74 मरीजों की सर्जरी भी की जा चुकी है।


