
बीकानेर में ब्लैक फंगस : आज हुई दो की मौत, अब तक 70 केस आ चुके सामने







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में ब्लैक फंगस का कहर जारी है। आज यानि रविवार को 2 मरीजों की मौत हुई है। पीबएम में अब तक 11 ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 70 मरीज सामने आ चुके है। वहीं 37 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है।


