
बीकानेर में ब्लैक फंगस : आज हुई एक की मौत, 7 नए रोगी मिले





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में ब्लैक फंगस का कहर जारी है। कार्डिनेटर डॉक्टर गौरव गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को 7 नए रोगियों में फंगस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद बीकानेर में कुल 42 मरीज हो चुके है। वहीं आज हनुमानगढ़ निवासी सुभाष की ब्लैक फंगस के चलते मौत हो चुकी है। आज की मौत के बाद बीकानेर में मरने वालों की संख्या 7 हो गयी है। गुप्ता ने बताया कि आज 4 और मरीजों की सर्जरी की गयी है। जिसके बाद कुल मिलाकर अब तक 16 सर्जरी की जा चुकी है। गुप्ता ने बताया कि लोगों को लक्षण लगने के साथ ही चिकित्सकों की राय लेनी चाहिए। क्योंकि ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |