
बीकानेर में ब्लैक फंगस : जान बचाने के लिए 5 मरीजों का ऑपरेशन, 8 नए रोगी मिले






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में ब्लैक फंगस के गहराते प्रकोप के बीच गुरुवार को 8 नए रोगियों में फंगस होने की पुष्टि हुई। वहीं पहले से भर्ती 5 मरीजों की सर्जरी हुई। जिले में अब तक ब्लैक फंगस से 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। कार्डिनेटर डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि ब्लैक फंगस से जुड़े रोज नए मरीज मिल रहे है। अब तक 57 रोगी मिल चुके है। अब तक कुल 28 सर्जरी की जा चुकी है। नए रोगियों के मिलसे से अब पी वार्ड फुल हो गया है। जिसके बाद जेड़ वार्ड को खोला गया है। जिसमें अभी तक 10 मरीज भर्ती किए जा चुके है।
हालांकि इन सबके बीच एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन की लगातार हो रही कमी से चिंता बढ़ रही है।


